Showing posts with label G O. Show all posts
Showing posts with label G O. Show all posts

परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन के संबंध में

अगर आप शिक्षक है तो समय से विद्यालय  जाते है और अब कल से यानि दिनांक 01.10.2015 से आपके विद्यालय का समय परिवर्तन होने जा रहा है इसके लिए आपको पता ही होगा कि आदेश पूर्व में ही निर्गत किये जा चुके है तो क़ृपया नये आदेश का इंतजार न करे और कल से अपने नये निर्धारित समय यानि पूर्वान्‍ह 9 बजे से अपरान्‍हृ 3 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहें । 


उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों की नियुक्ति के संबंध में पत्र जारी

श्री संजय सिन्‍हा, सचिव, उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा आज प्रदेश के समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों की नियुक्ति और समस्‍या के निराकरण हेतु मार्गदर्शन की अपेक्षा के साथ पत्र प्रेषित किया गया है। 





29334 चयन प्रक्रिया में प्रोफेशन कोर्स करने वालों को संबंध में आदेश जारी



सचिव, बेसिक शिक्षा, इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 29334 विज्ञान गणित के सहायक अध्‍यापकों के चयन में जो प्रोफेशनल कोर्स करने वाले अभ्‍यर्थियों के विरूद्ध अपील की गयी के संबंघ में आदेश जारी किया है 


जनपद के परिषदीय विद्यालयों में स्‍थानान्‍तरण पर अग्रिम आदेशो तक रोक सचिव महोदय का आदेश जारी

संजय सिन्‍हा, सचिव, उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के समस्‍त मण्‍डलीय सहायक शिक्षा निदेशकों और जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को अतिमहत्‍वपूर्ण पत्र प्रेषित करते हुए आदेशित करते हुए कहा है कि पूर्व में जारी पत्र जिसमें परिषदीय विद्यालयों में जनपद के अन्‍दर होने वाले स्‍थानान्‍तरण के संबंध में आदेश जारी किये गये थे उनकों अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेशों तक स्‍थगित की जाती है। 




29334 विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों के नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के संबंध सचिव का जारी

श्री संजय सिन्‍हा, सचिव, उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा आज दिनांक 15.09.2015 को प्रदेश के समस्‍त जिला बे‍सिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए आदेशित किया है कि 29334 विज्ञान/गणित विषय के सहायक अध्‍यापकों के चयन प्रक्रिया में सातवाीं काउन्सिलिंग तक के अर्ह अभ्‍यर्थियों को नियमानसुार नियुक्त्‍िा पत्र निर्गत कर दिये जायें. 




दिनांक 04 सितम्‍बर 2015 को मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्‍बोधन किये जाने के संबंध में

शीतला वर्मा, राज्‍य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान उ0प्र0, लखनउ द्वारा आज दिनांक 02.09 .2015 को प्रदेश के समस्‍त बेसिक शिक्षा अधिकाारियों को पत्र प्रेषित करते हुए आदेश‍ दिये है कि दिनांक 04 सितम्‍बर 2015 को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्‍कूली बच्‍चों को टेलीविजन और रेडियो ब्राड कास्‍ट आदि के माध्‍यम से सम्‍बोधन किये जाने के संबंध में  



प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अवशेष प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण कराने की सूचना प्रेषित करने के संबंध में आदेश जारी

आज दिनांक 01.09.2015 को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा प्रदेश के समस्‍त प्राचार्य, प्रशिक्षण संस्‍थान और जिला बेसि‍क शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए आदेशित किया है कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अवशेष प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण कराने की सूचना निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 10.09.2015 उपलब्‍ध कराये जाने के लिए कहा गया है जिससे कि इनकी परीक्षा के‍ि लिए तिथि निर्धारित की जा सके।
जॉब बाजार इण्यिां




पढिए सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के बाद क्‍या आदेश दिया है सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा, इलाहाबाद द्वारा स्‍थानान्‍तरण/समायोजन की नीति के संबंध में

आज का दिन शिक्षकों के जनपदीय स्‍थानान्‍तरण के आदेश के दिन के रूप मे समझा जाना चाहिए क्‍योकि इतने जल्‍दी आदेश के बाद आदेश पर कार्यवाही सरकार का शिक्षकों पर विशेष ध्‍यान पर है जी हा पहले आज ही के दिन यानि 31.08.2015 को सचिव, उ0प्र0 शासन एच0एल0 गुप्‍ता द्वारा  पत्र जारी किया गया और उसी पत्र के आदेश के क्रम में सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा इलाहाबाद द्वारा भी आज ही उसके उत्‍तर के क्रम में प्रदेश के समस्‍त  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और मण्‍डलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को जारी किया गया है आप सभी को पता है यह पत्र स्‍थानानान्‍तरण/समायोजन नीति के संबंध में स‍ाथियाें देखना यह कि जितनी जल्‍दी से ऊपर से कार्यवाही हुई है उतनी ही जल्‍दी से क्‍या यह कार्यवाही जनपद स्‍तर से भी होगी । पढिए सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के बाद क्‍या आदेश दिया है सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा, इलाहाबाद द्वारा एक नजर डालिए---

jobbazarindia.blogspot.in
jobbazarindia

jobbazarindia










उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अध्‍यापकों के जनपद के अन्‍दर स्‍थानान्‍तरण/समायोजन नीति के संबंध में आदेश जारी

एच0गुप्‍ता, सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 31.08.2015 को पत्र जारी करते हुए कहा है कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अध्‍यापकों के जनपद के अन्‍दर स्‍थानान्‍तरण/समायोजन संबंधी कार्यवाही माह अगस्‍त/सितम्‍बर 2015 तक सम्‍पन्‍न करायी जानी है। सचिव द्वारा  स्‍थानान्‍तरण नीति के 10 बिन्‍दुओं को सन्‍दर्भित किया पढे। 
जॉबबाजारइण्डिया

जॉबबाजारइण्डिया डॉट ब्‍लाग स्‍पोट डाट इन


मीना दिवस (24 सितम्‍बर 2015) के उपलक्ष्‍य में कार्यक्रम संबंधी आदेश जारी

अपर परियोजना निदेशक, लखनउ द्वारा प्रदेश के समस्‍त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें 24 सितम्‍बर 2015 को मीना दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गयी है। अगर आप प्राथमिक या उच्‍च प्राथमिक  शिक्षक है ताे आप इस आदेश को एक बार अवश्‍य पढे और जाने मीना दिवस के कार्यक्रमों के बारे में ---- 




परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्‍त प्रशिक्षु शिक्षकों के संबंध आदेश जारी

सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, उत्‍तर प्रदेश द्वारा आज दिनांक 26.08.2015 को प्रदेश के समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए आदेशित किया है प्रथम बैच के प्रशिक्षुओं को पूर्व की भांति नियुक्‍त विद्यालया में शिक्षण कार्य अग्रिम आदेशों तक करते रहने के संबंध मे है। 
jobbazarindia.blogspot.in


SSA के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2011-12 में सप्‍लीमेन्‍टरी प्‍लान में स्‍वीकृत परिषदीय प्राथमिक/उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्‍यापकों के पद सृजन के संबंध में है।

एच0एल0गुप्‍ता, सचिव, उत्‍त्‍ार प्रदेश शासन, पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2011-12 में सप्‍लीमेन्‍टरी प्‍लान में स्‍वीकृत परिषदीय प्राथमिक/उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्‍यापकों के पद सृजन के संबंध में है। 





विद्यालयों में छात्रव़त्ति वितरण के समय लाभार्थी छात्रों की प्रमाणित फोटों से संपुष्‍ट किये जाने के संबंध में आदेश जारी

डी0 बी0 शर्मा, शिक्षा निदेशक बेसिक, उत्‍तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आज दिनांक 13.08.2015 को प्रदेश के समस्‍त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए आदेश निर्गत किये है कि प्रदेश के समस्‍त विदयालयो के प्रधानाध्‍यापकों कठोर निर्देश जारी करे कि छात्रव़त्ति वितरण के समय संबंधित वि़द्यालय के प्रधानाध्‍यापक अनिवार्य रूप से लाभार्थी छात्रों के प्रमाणित फोटों से ही छात्रव़़त्त्‍िा की पुष्‍ट करें जो कि वितरण रजिस्‍टर में  चस्‍पा हो। 


प्रदेश में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में आधार नामांकन के शिविरों के संबंध में

Director of Education (Basic), Utter Pradesh, Lucknow has been sent a letter to the state's overall BSA which the letters had been issued earlier in connection with the second case, the letter was sent to bring to the notice of which operate in the state Class 1 the school enrollment by 8 basis functions as a campaign to be conducted in special camps Aadhar enrollment, to be stated.

शिक्षा निदेशक (Basic), Utter Pradesh, Lucknow द्वारा प्रदेश के समस्त BSA को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें पत्र के संबंध में पहले भी पत्र जारी किया जा चुका था दुबारा मामला संज्ञान में लाने हेतु पत्र भेजा गया है जिसमें प्रदेश में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में आधार नामांकन कार्य को अभियान के रूप में चलाये जाने हेतु विशेष अाधार नामांकन शिविरों के आयोजन किये जाने के लिए कहा गया है.



In planning regarding MDM milk availability (MDM योजनान्तर्गत दूध उपलब्ध कराये जाने के संबंध में)

Shradha Mishra, Director, MDM, Uttar Pradesh, by modifying the menu of MDM is the letter issued under the mid-day meal scheme provided milk and milk in the diet along with the morning to go Pilaye Kopta replace the gourd other seasonal vegetables You can also use.
Shradha Mishra, निदेशक, MDM, उत्तर प्रदेश, द्वारा  MDM के संशोधित मैन्यू  का पत्र निर्गत किया है जिसमें मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत दूध उपलब्ध कराये जाने तथा दूध को सुबह पिलाये जाने के साथ साथ भोजन मे कोप्ता में लौकी की  जगह पर अन्य मौसमी सब्जियों का उपयोग भी कर सकते है.


लिंग–भेद को दूर करने व बालिकाओं की शिक्षा तथा सशक्तीकरण हेतु किये जाने वाले हेतु कार्यो के संबंध में

sheetla Verma, State Education Project Director, SSA, dated 21-07-2015 today by all the state's Basic Education authorities have sent letters, where diseases girls enrolled in school and in school in order to maintain the continuity of the following effective Steps should be taken
1 - Gender Discussion
2 - Mina forums formed in upper primary schools and KGVB
3 - MMC's monthly meetings, discussions and points are given,
 Also stated that this program and its report is scheduled for the 7th of each month at the office Have course available.
शीतला वर्मा, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, द्वारा आज दिनांक 21-07-2015 को प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है,  जिमसें बालिकाओं को विद्यालय में नामाकिंत करने तथा विद्यालय में उनकी निंरतरता बनाये रखने हेतु निम्न प्रभावी कदम उठाये जाये 
1.लिंग भेद पर चर्चा2.उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा KGVB में मीना मंचों का गठन3.MMC की मासिक बैठकों में चर्चा आदि प्वाइंट दिये गये है। साथ ही कहा गया है कि यह कार्यक्रम समयबद्ध है और इसकी आख्या प्रत्येक माह की 7 तारीख तक कार्यालय में अवश्य उपलब्ध् करायें.







72825 Trainee teachers in relation to the relative positions vacant seat under the selection 2011

Sarvendra Vikram Bahadur Singh, Director, State Educational Research and Training parsadiya, Utter Pradesh, sending a letter to the Basic Education District officials said that 24 of the Lucknow region by region, the number of teachers and trainee assigned relative to the other prefectures of seats advertised in your country is less than in May. So be sure to complete the swiftness of the proceedings of the appointment order dated 01-07-2015 on the instructions of the VC.
Attached is a list of related prefectures.
सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परषिद, Utter Pradesh, Lucknow द्वारा प्रदेश के 24 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि आपके जनपद में विज्ञापित सीटों के सापेक्ष नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या प्रदेश के अन्य जनपदों की तुलना मे  कम है. अतः दिनांक 01-07-2015 की VC  के निर्देशों के क्रम के नियुक्ति की कार्यवाही शीध्रता से पूरी करें.
संबंधित जनपदों की सूची संलग्न है. 
jobbazarindia.blogspot.in

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Powered by Blogger